gaya पुलिस की बड़ी करवाई, वजीरगंज थाना अंतर्गत एक छात्र की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक के किनारे फेका
gaya कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
gaya वादी के द्वारा वजीरगंज थाना को एक लिखित आवेदन दिया गया की इनका पुत्र पढ़ने के लिए स्कूल gaya को स समय घर नहीं पहुंचा। काफी खोजबीन करने पर शव मनैनी रेलवे ट्रेक किनारे पाया गया।
सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एवम आवश्यक कार्रवाई करने हेतु वजीरगंज थाना अध्यछ थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवम सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए ए एन एम एम सी एच गया भेजा गया।
gaya कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज थाना अध्यक्ष थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवम सशस्त्र बलों को शामिल किया गया।
घटना स्थल पर FSL, श्वान दस्या एवम फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की टीम बुलाकर बारीकी से जांच किया गया। मृतक के परिवार के लिखित आवेदन पर वजीरगंज थाना कांड संख्या284/24 दिनांक 08/05/2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
gaya कांड के अनुसंधान में आए तथ्यों वैज्ञानिक एवम तकनीकी सच्छयो के आधार पर घटना में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछ ताछ में इनके द्वारा gaya कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हर्ष कुमार पिता रवीश कुमार सा पूरा थाना वजीरगंज जिला गया बताया गया।
इसकी जानकारी एस एस पी गया के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100https://x.com/AtnSamachar/media
* आधुनिक भारत के शिल्पी पंचायती राज के प्रेरणाश्रोत और स्वपनदृष्टा भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी मनायी गयी पुण्य तिथि *
सिंगरौली (म प्र )
सिंगरौली : जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के शिल्पी पंचायती राज के प्रेरणाश्रोत संचार क्रांति के जनक भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि उनके देश के प्रति संघर्ष बलिदान को याद करते हुए शहिद दिवस के रूप मे उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए मनाया गया, उक्त अवसर पर आए हुए समस्त पदाधिकारियों द्वारा स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके देश के प्रति संघर्ष उनके कुर्बानियों को किया गया
अरविंद सिंह चंदेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली (शहर) द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि भारत में त्रिस्तरीय पंचायतराज के स्वर्णिम अध्याय के प्रणेता एवं संचार क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव गांधी जी थे l 18 वर्ष में वोट डालने का अधिकार 21 वर्ष में चुनाव लड़ने का अधिकार सहित पंचायती निकाय चुनाव में महिलाओ को आरक्षण देने का अधिकार जैसे देश एवं समाज हित में कार्य किए स्व राजीव जी ने अपने नेतृत्व काल में समाज के प्रत्येक वर्ग को पंचायती राज के अधिकारों के विकेंद्रीकरण द्वारा स्थानीय सत्ता और विकाश में भागीदारी दी l आपने नए भारत की परिकल्पना को साकार करने तथा अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में विश्व शांति के लिए प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय योगदान दिया l उनके द्वारा प्रतिपादित आदर्श हमेशा हमे प्रेरित करते रहेंगे l बहुयामी व्यक्तित्व और दूर दृष्टि के धनी राजनेता एवं गरीबों के महान हित चिंतक के रूप में हमेसा याद किया जाएगा l
*उक्त अवसर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. राम अशोक शर्मा ने समस्त उपस्थित कांग्रेस जनों को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराते हुए स्वर्गीय राजीव गाँधी ज़ी के कार्यों को गिनाते हुए गाँधी परिवार के प्रति अपनी श्रद्धा को बताया वहीं कार्यक्रम में अमित द्विवेदी, रविन्द्र द्विवेदी, केडी सिंह, मनोज दुबे, विनोद सिंह, कृष्णा प्रसाद साह, देवपति सिंह, अनिल सिंह, विद्यापति शाह, अनिल कुमार वैश्य, कृष्णा प्रसाद शर्मा, विद्यासागर वैश्य, बीरबल शाह, सुर्या द्विवेदी, नन्दकिशोर सिंह, रामलल्लू कुशवाहा, ललीत सिंह, शिवप्रसाद शर्मा, रविन्द्र सिंह, अतर सिंह मुनीलाल सोनी, केपी सिंह, उपेंद्र रमन सिंह, अनिल वर्मा, विजय वर्मा, अनिल प्रजापति, रामसहाय पनिका, सत्यनारायण वैश्य, श्रवण बैस, हरिकमल बैस, बैजनाथ नामदेव, प्रेमसागर शर्मा, अनिल सोनी, अखिलेश शाह, रामललन पाण्डेय, ललन शाह, प्रहलाद शाह, अनुज शर्मा, सदाबृज वर्मा, अरूण सिंह, रवि यादव, रमेश राय, आर. सी. वर्मा, वंशबहादुर वर्मा, लालजी वर्मा, लल्लू चौरसिया, पुष्पराज सेन, राजू शाह एवं सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही।