
MAINPURI में फेसबुक पर अभद्र पोस्ट शेयर करने पर क्षत्रिय समाज आक्रोशित।
MAINPURI में युवा मोर्चा क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ने दी आरोपी के खिलाफ तहरीर।
किशनी/मैंनपुरी MAINPURI
रचित पाण्डेय
MAINPURI में क्षत्रिय समाज की बहन और बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर शेयर करने के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश पैदा हो गया है। जिसने भी इस पोस्ट को पढ़ा उसने आरोपी की निंदा की।

जनपद MAINPURI की तहसील किशनी में युवक को पोस्ट करना पड़ा भरी |
टिप्पणी से आहत MAINPURI कस्बा निवासी युवा मोर्चा क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह उर्फ बॉबी भदोरिया पुत्र नत्थूसिंह अपने तीन दर्जन साथियों के साथ थाने पहुंचे और थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया|
MAINPURI थाना क्षेत्र के नगला दुगई निवासी विवेक कुमार पुत्र पुष्पेंद्र यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से क्षत्रिय समाज की बहन बेटियों के खिलाफ अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी शेयर की है, इससे क्षत्रिय समाज में भारी दुख और आक्रोश व्याप्त हो गया है। उन्होंने इस टिप्पणी के कारण जातीय संघर्ष की आशंका व्यक्त की है।
MAINPURI निवासी ने कहा की उक्त आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। थाने पर जाकर मांग करने वालों में राहुल चौहान, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, अमित चौहान, अनिल चौहान, अवनीश कुमार सिकरवार, सत्यपाल सिंह सिकरवार, पिंकू सिकरवार, बृजपाल सिंह भदोरिया, विवेक चौहान, शिवानू चौहान, रामू राजावत, पवन सिंह, शिव चौहान, अभिषेक सिंह, पंकज कुमार,कृष्ण चौहान, रमाकांत आलोक आदि मौजूद थे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
https://x.com/AtnSamachar/media
किशनी/मैंनपुरी MAINPURI
रचित पाण्डेय
MAINPURI में जमानत तस्दीक कराने को लेकर तहसीलदार के पेशकार व युवक में हुई कहासुनी
युवक के माफी मांगने पर दोनों पक्षों में हुआ समझौता
किशनी । MAINPURI में जमानत तस्दीक को लेटलतीफ भेजने पर तहसीलदार के पेशकार के साथ तस्दीक करवाने आये युवक से कहासुनी हो गयी। जिसके बाद आनन फानन में वहां भीड़ जमा हो गयी। मामले की सूचना अश्वनी ने एसडीएम को दे दी। बाद में दोनों पक्षों को सुना उसी बीच युवक ने एसडीएम के समक्ष माफी माग ली उसके बाद मामला शांत हो गया।
MAINPURI में मंगलवार को तहसील पर तहसीलदार के पेशकार अश्वनी कुमार व संजीव यादव पुत्र दर्शन सिंह निवासी कृष्णानगर किशनी से उनके बेटे की जमानत तस्दीक में विलंब होने पर कहासुनी हो गयी। कहासुनी ज्यादा होने पर वहां भीड़ जमा हो गयी। जानकारी के अनुसार संजीव यादव का पुत्र जानलेवा हमले के मामले में जेल में निरुद्ध है। इसी पुत्र की जमानत तस्दीक पेशकार के पास थी। पेशकार का कहना था कि जमानत तस्दीक एक बजे जानी थी संजीव इसको जल्दी भिजवाना चाहते थे।
MAINPURI में इससे पहले संजीव सीधे ले जाने की कह रहे थे जिसके लिए मना किया था।इसी बात को लेकर संजीव कहासुनी करने लगे। मामले की सूचना पेशकार ने एसडीएम प्रसून कश्यप को भी दे दी थी।
MAINPURI में सूचना पर एसडीएम ने दोनों पक्षों को अपने चैंबर में बुलाकर सुना । उसके बाद एसडीएम ने बताया कि जमानत तस्दीक का मामला था केवल कहासुनी हुई थी। संजीव यादव ने पेशकार से सार्वजनिक रूप से मांफी मांग ली है। माफी मांगने के बाद पेशकार भी संतुष्ट हो गए इसलिए कोई कार्यवाही नही की गई। जानकारी के अनुसार संजीव यादव का पुत्र जानलेवा हमले के मामले में जेल में निरुद्ध है। इसी पुत्र की जमानत तस्दीक पेशकार के पास थी। पेशकार का कहना था कि जमानत तस्दीक एक बजे जानी थी संजीव इसको जल्दी भिजवाना चाहते थे। पेशकार का कहना था कि जमानत तस्दीक एक बजे जानी थी संजीव इसको जल्दी भिजवाना चाहते थे।
उत्तर प्रदेश जनपद मैनपुरी तहसील किशनी से संवाददाता रचित पांडेय की रिपोर्ट |
