Love In Vietnam: ‘लव इन वियतनाम’ का पोस्टर, कान फेस्टिवल में जारी हुआ |
Love In Vietnam भारत-वियतनाम के सहयोग से बनी है फिल्म
love in vietnam इस फिल्म का नाम ‘लव इन वियतनाम’ है, जिसके फर्स्ट लुक पोस्टर को कान फिल्म फेस्टिवल में जारी किया गया है।
Love In Vietnam यह भारत के लिए गर्व करने वाला पल है। भारत और वियतनाम की फिल्म इंडस्ट्री ने साथ आकर एक फिल्म का निर्माण किया है। इसे एक ऐतिहासिक कदम के रुप में देखा जा रहा है। यह पहला मौका है जब इन दोनों देश के मनोरंजन उद्योग द्वारा एक फीचर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। मालूम हो कि इस साल कान फिल्म फेस्टिवल 14 मई से शुरू हुआ था और यह 25 मई तक आयोजित होगा।
Love In Vietnam किन किन कलाकारों ने काम किया है
love in vietnam फिल्म का निर्माण ओमंग कुमार, कैप्टन राहुल बाली, तारिक खान और जेबा साजिद ने किया है। इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और वियतनाम की अभिनेत्री खा नगन समेत कई कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। शांतनु इससे पहले ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी काम कर चुके हैं। फिल्म का निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है। बता दें कि ‘लव इन वियतनाम’ ‘मैडोना इन ए फर कोट’ किताब पर आधारित है।
https://x.com/AtnSamachar/media
love in vietnam अवनीत कौर कर रही हैं गर्व महसूस
love in vietnam वहीं, शांतनु माहेश्वरी ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा कि मैं कान में हमारी फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का फर्स्ट लुक जारी करते हुए रोमांचित हूं। अवनीत कौर ने फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि कान फिल्म फेस्टिवल में ‘लव इन वियतनाम’ का फर्स्ट लुक लॉन्च करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।
love in vietnam भारत और वियतनाम की फिल्म इंडस्ट्री ने साथ आकर एक फिल्म का निर्माण किया है। मालूम हो कि इस साल कान फिल्म फेस्टिवल 14 मई से शुरू हुआ था और यह 25 मई तक आयोजित होगा। बता दें कि ‘लव इन वियतनाम’ ‘मैडोना इन ए फर कोट’ किताब पर आधारित है। love in vietnam फिल्म का निर्माण ओमंग कुमार, कैप्टन राहुल बाली, तारिक खान और जेबा साजिद ने किया है। love in vietnam यह पहला मौका है जब इन दोनों देश के मनोरंजन उद्योग द्वारा एक फीचर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। love in vietnam जिसके फर्स्ट लुक पोस्टर को कान फिल्म फेस्टिवल में जारी किया गया है। love in vietnam यह भारत के लिए गर्व करने वाला पल है। अवनीत कौर ने फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि कान फिल्म फेस्टिवल में ‘लव इन वियतनाम’ का फर्स्ट लुक लॉन्च करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। love in vietnam शांतनु इससे पहले ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी काम कर चुके हैं। love in vietnam फिल्म का निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है। love in vietnam फिल्म का निर्माण ओमंग कुमार, कैप्टन राहुल बाली, तारिक खान और जेबा साजिद ने किया है। love in vietnam वहीं, शांतनु माहेश्वरी ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा कि मैं कान में हमारी फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का फर्स्ट लुक जारी करते हुए रोमांचित हूं। love in vietnam इसे एक ऐतिहासिक कदम के रुप में देखा जा रहा है। बता दें कि ‘लव इन वियतनाम’ ‘मैडोना इन ए फर कोट’ किताब पर आधारित है। ‘लव इन वियतनाम’ का फर्स्ट लुक लॉन्च करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। love in vietnam ‘मैडोना इन ए फर कोट’ किताब पर आधारित है। love in vietnam फिल्म का निर्माण ओमंग कुमार, कैप्टन राहुल बाली, तारिक खान और जेबा साजिद ने किया है। love in vietnam, love in vietnam.
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100