Mainpuri मैनपुरी भाजपा मंत्री व विधायक की फोटो लगी जेसीबी कर रहीं थी खनन
Mainpuri सीओ और एसडीएम ने तीन जेसीबी को किया सीज सत्य आपके सामने
उत्तर प्रदेश सरकार खनन माफिया के खिलाफ अभियान चला रही
Mainpuri मैनपुरी/ अनिल शाक्य
Mainpuri भले ही उत्तर प्रदेश सरकार खनन माफिया के खिलाफ अभियान चला रही हो लेकिन खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि ना तो उन्हें पुलिस का खौफ है और ना ही खनन विभाग का जो बिना अनुमति के बेखौफ होकर प्रतिदिन अवैध खनन कर लाखों के बारे न्यारे कर रहे हैं |अवैध खनन माफिया आखिर वे खौफ क्यों ना हो जब क्योंकि जेसीबी जिसे बाबा का बुलडोजर बोला जा रहा है तो वही बुलडोजर पर एक मंत्री और विधायक की फोटो भी लगी हो ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के थाना भोगाव में उसे समय देखने को मिला जब खनन की सूचना पाकर एसडीएम भोगांव खनन करते समय तीन जे सी बी मशीनों को गिरप्त में ले लिया है |
Mainpuri बाबा के बुलडोजर एवं जेसीबी पर लगी भाजपा के मंत्री और विधायक की फोटो
Mainpuri अगर हम बात जेसीबी की करें तो बाबा के बुलडोजर के नाम से पहचानी जा रही जेसीबी पर भाजपा मंत्री व विधायक की फोटो लगी यह जेसीबी अवैध खनन कर रहीं थी। क्षेत्राधिकार और एसडीएम ने संयुक्त रूप से की छापामार कार्रवाई, जेसीबी को किया सीज अवैध खनन की सूचना पर सीओ सुनील कुमारऔर एसडीएम संध्या शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई को देखते हुए जेसीबी के चालक जेसीबी छोड़कर मौके से फरार हो गए अधिकारियों ने इनको सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से जेसीबी संचालकों में अफरातफरी मच गई।
Mainpuri तीन मशीन कर रही थी अलग-अलग अवैध खनन
Mainpuri क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को शनिवार की मध्य रात्र को क्षेत्र में मिट्टी के खनन की सूचना मिली थी। क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम संध्या शर्मा के साथ आलीपुर खेड़ा क्षेत्र में खनन कर रही एक जेसीबी तथा रुई के पास से दो जेसीबी को बरामद कर लिया। पुलिस तीनों जेसीबी को थाने ले गई। खनन अधिकारी शिवदयाल को बुलाकर लिखापढ़ी के बाद सीज कर दिया। रात में बरामद की गई एक जेसीबी एक भाजपा नेता की बताई जा रही है। जेसीबी पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह तथा विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की बड़ी फोटो लगी हुई है
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
Mainpuri सुनील कुमारऔर एसडीएम संध्या शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई
Mainpuri अवैध खनन की सूचना पर सीओ सुनील कुमारऔर एसडीएम संध्या शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई को देखते हुए जेसीबी के चालक जेसीबी छोड़कर मौके से फरार हो गए अधिकारियों ने इनको सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से जेसीबी संचालकों में अफरातफरी मच गई। क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को शनिवार की मध्य रात्र को क्षेत्र में मिट्टी के खनन की सूचना मिली थी। क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम संध्या शर्मा के साथ आलीपुर खेड़ा क्षेत्र में खनन कर रही एक जेसीबी तथा रुई के पास से दो जेसीबी को बरामद कर लिया।
Mainpuri शिवदयाल को बुलाकर लिखापढ़ी के बाद सीज कर दिया
Weather Update : दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के पास; चूरू में 50 के पार
Mainpuri क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम संध्या शर्मा के साथ आलीपुर खेड़ा क्षेत्र में खनन कर रही एक जेसीबी तथा रुई के पास से दो जेसीबी को बरामद कर लिया। पुलिस तीनों जेसीबी को थाने ले गई। खनन अधिकारी शिवदयाल को बुलाकर लिखापढ़ी के बाद सीज कर दिया। रात में बरामद की गई एक जेसीबी एक भाजपा नेता की बताई जा रही है। क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को शनिवार की मध्य रात्र को क्षेत्र में मिट्टी के खनन की सूचना मिली थी। क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम संध्या शर्मा के साथ आलीपुर खेड़ा क्षेत्र में खनन कर रही एक जेसीबी तथा रुई के पास से दो जेसीबी को बरामद कर लिया।