MAINPURI गृह क्लेश के चलते नवदंपति ने फांसी लगाकर दी जान !
MAINPURI पहले पत्नी फिर उसी फंदे पर झूला पति
घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
MAINPURI जनपद मैनपुरी रिपोर्टर अमन कुमार
MAINPURI बेवर / मैनपुरी – शनिवार अपराह्न कस्बे के मोहल्ला काजीटोला दक्षिणी वनखंडी आश्रम के निकट एक मकान में ग्रह क्लेश के चलते नवदंपति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक दंपति की छ: माह पूर्व 4 दिसंबर 2023 को ही शादी हुई थी। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक छोटू सक्सेना पुत्र प्रमोद सक्सेना निवासी काजीटोला दक्षिणी अपनी पत्नी अंजलि के साथ रह रहा था। शनिवार को मायके जाने को लेकर पति-पत्नी में बहस हो गई। अंजलि मायके जाने के लिए दबाब बना रही थी वहीं छोटू इनकार कर रहा था।
MAINPURI समोसा लाने की कहकर बाजार भेज दिया
MAINPURI इस बात को लेकर सुबह से ही दोनों में बहस हो रही थी। इसी दौरान अंजलि ने छोटू को समोसा लाने की कहकर बाजार भेज दिया और खुद कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फंदे पर झूल गई। छोटू जब लौट कर आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अचानक पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो भयभीत हो गया। आनन फानन में उसने पत्नी को फंदे से उतारकर अपने ससुराल वालों को सूचना दी। कुछ देर में ही डर से भयभीत छोटू पहले तो इधर-उधर घर में चक्कर काटता रहा और फिर छोटू ने भी इसी फंदे पर दूसरी साड़ी बांधकर अपने आप को भी फांसी पर लटका लिया।
MAINPURI अंजलि का शव पड़ा था वहीं छोटू फांसी के फंदे पर लटका था।
कुछ ही देर में उसने भी दम तोड़ दिया। कमरे में जब दोनों की आवाज आना बंद हो गई तो घर के आगे के हिस्से में रह रही भाभी चांदनी को कुछ शक सुबहा हुआ। उसने झंकार देखा तो जमीन पर अंजलि का शव पड़ा था वहीं छोटू फांसी के फंदे पर लटका था। मामले की जानकारी होने पर मोहल्ले वासियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है जो जांच में जुटी है। मौके पर सीओ सिटी अजय कुमार सिंह चौहान, एडिशनल एसपी राहुल मिठास ने मौका मुआइना किया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर सबूत इकट्ठा किए हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
MAINPURI छोटू की संगत को लेकर भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा रहता था।
MAINPURI पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है। मृतक अपनी पत्नी व भाई भाभी और मां के साथ रह रहा था।अंजलि छोटू से बाहर चलकर काम करने के लिए भी कहती थी। छोटू जब तब ही काम पर जाता था। छोटू की संगत को लेकर भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा रहता था। मृतक छोटू के चोरी जैसे गलत कार्यों में संलिप्त रहने की भी चर्चाएं हैं। मामले में पत्नी की हत्या कर पति द्वारा फांसी पर लटकने की भी चर्चाएं हैं।
MANPURI एडिशनल एसपी राहुल मिठास का कहना है
MAINPURI घटना पर एडिशनल एसपी राहुल मिठास का कहना है कि परिजनों ने दोनों के द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी दी है। दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असली कारणों पता चल सकेगा वहीं मृतका अंजलि के परिजन अगर तहरीर देते हैं तो पुलिस मुकद्दमा पंजीकृत करेगी। खबर लिखे जाने तक दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही थी।
https://x.com/AtnSamachar/media
MAINPURI छोटू फांसी के फंदे पर लटका था।
MAINPURI कुछ ही देर में उसने भी दम तोड़ दिया। कमरे में जब दोनों की आवाज आना बंद हो गई तो घर के आगे के हिस्से में रह रही भाभी चांदनी को कुछ शक सुबहा हुआ। उसने झंकार देखा तो जमीन पर अंजलि का शव पड़ा था वहीं छोटू फांसी के फंदे पर लटका था।