IND vs PAK Playing 11 : इस स्टार को रखना पड़ सकता है बाहर !
IND vs PAK Playing 11 पाकिस्तान टीम में दो बदलाव संभव, भारत को मजबूरी में
सार
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : दोनों टीमें 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से छह बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। भारत का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है।
https://atnsamachar.com/2024/06/09/pm-narendra-modii-sapth-atn-samachar/
विस्तार
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। भारतीय टीम ने जहां पिछले मैच में जीत हासिल की थी, वहीं पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का सामना करना पड़ा था। अब जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो पिछले सभी नतीजों को भुलाकर एक-दूसरे को हराने के लिए जोर लगाएंगी।
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : एक और जीत अमेरिका को सुपर-आठ राउंड में पहुंचा देगी। वहीं, भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के अधिकतम चार अंक ही हो पाएंगे। हालांकि, पाकिस्तान के लिए आगे का रास्तो थोड़ा कठिन दिख रहा है। अगले राउंड यानी सुपर-आठ में पहुंचने के लिए उन्हें अपने आगामी तीनों मैच जीतने होंगे। वहीं, भारत के पास एक मैच के बाद दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट काफी बढ़िया है। ग्रुप-ए के इस मैच में हार पाकिस्तान की राह और मुश्किल कर देगा, क्योंकि अमेरिका ने दो में से दो मैच जीते हैं।
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : भारत बनाम पाकिस्तान मैच के आंकड़े
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था। यानी टीम इंडिया ने 12 में से कुल नौ जीत हासिल की है। पिछली बार भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 में 2022 में हुए विश्व कप में आमने-सामने आई थी और तब टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था। भारत का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दोनों टीमें 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से छह बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, ओवरऑल टी20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। आठ बार भारत ने और तीन बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : एकबार फिर कुलदीप पर अक्षर को मिल सकती है तरजीह
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : शिवम दुबे के रूप में सातवां गेंदबाज
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान की टीम में दो बदलाव संभव
IND vs PAK Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2024 : आजम खान को किया जा सकता है बाहर
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे आजम पिछले काफी समय से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्हें प्लेइंग-11 में लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन उसे भुना पाने में वह नाकाम रहे हैं। अमेरिका के खिलाफ भी आजम खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। वहीं, स्पिन के खिलाफ आजम की कमजोरी सबके सामने है। वह आठ पारियों में पांच बार स्पिनर्स का शिकार बन चुके हैं। इसके अलावा उस्मान का भी फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। हारिस रऊफ ने पिछले मैच अमेरिका के खिलाफ 20वें ओवर में 15 रन लुटा दिए थे। उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। हालांकि, न्यूयॉर्क की तेज गेंदबाजी की मददगार पिच को देखते हुए हारिस को बाहर पाकिस्तान के लिए रिस्की साबित हो सकता है। ऐसे में उस्मान और आजम पर तलवार लटक रही है। ऐसा भी हो सकता है कि आजम को बाहर किया जाए और सिर्फ इमाद वसीम को मौका मिले।