Paris Olympics: कोच ने पिलाया सांप का खून और कछुए का सूप
Paris Olympics: पदकों की झड़ी लगा देते थे एथलीट
Paris Olympics: कोच खिलाड़ियों को पिलाता था सांप का खून और कछुए का सूप
https://atnsamachar.com/2024/07/23/budget-nirmala-sita-raman-atn-samachar/
Paris Olympics: आपसे कहा जाए की आपको कमजोरी या थकान हो रही है तो आप को साप का खून पीने के लिए कहा जाए बात यहाँ तक ही नही रूकती है
Paris Olympics: आपने ये अक्सर सुना होगा की अपने आपको फिट रखना है तो फल, जूस, ड्राई फ्रूट जैसे चीजों बारे में तो सुना होगा की इनको खाने से कमजोरी, थकान जैसी बीमारियों से काफी हद तक आराम मिलता है | लेकिन क्या कभी ऐसा भी सुना है आपसे कहा जाए की आपको कमजोरी या थकान हो रही है तो आप को साप का खून पीने के लिए कहा जाए बात यहाँ तक ही नही रूकती है आपसे ये कहा जाये की कछुए का सूप पिलीजिए तो आप क्या कहे है | चलिए पहेलियाँ ना बुझाते हुए सीधे मुद्दे पर आते है एक कोच अपनी टीम को साँप का खून और कछुए का सूप पिलाता था |
Paris Olympics: दुनिया में कोई भी कीड़ा, जानवर, पक्षी और सांप तक कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसे वो खाते नहीं हैं।
Paris Olympics: चीनी लोगों के बारे में कहा जाता रहा है कि दुनिया में कोई भी कीड़ा, जानवर, पक्षी और सांप तक कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसे वो खाते नहीं हैं। ऐसा ही एक कोच मा जुनरेन चीनी एथलीटों को ताकत और क्षमता के लिए सांप का खून और कछुए का सूप पिलाया करते थे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
Paris Olympics: महाकुंभ 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया जाएगा।
Paris 2024 Olympics: चीन के एथलीटों के बारे में कहा जाता है कि वो तमाम ऐसी चीजें खाते हैं, जो दुनिया में कहीं और कोई खा ही नहीं सकता। गौरतलब है कि चीन के लोगों की फूड हैबिट्स बहुत अजीबोगरीब हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं। खेलों का यह महाकुंभ 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया जाएगा। ओलंपिक खेलों में चीन का हमेशा से दबदबा रहा है। इसकी बड़ी वजह उनकी डाइट है।