
UP फ़ौज के नाम पर फर्जी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर, 600 युवकों से ठगी
UP यू-ट्यूब से फंसाकर 18 करोड़ वसूले; संचालक वर्दी में रहता, कमांडो की ट्रेनिंग देते
UP मैनपुरी में आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर 600 लोगों से 18 करोड़ की ठगी सामने आई है। यहां भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स (BPPF) और हिंदुस्तान रक्षा धर्म के नाम से दो ट्रेनिंग सेंटर खोले गए।
UP संचालक अरविंद कुमार पांडे के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया है। तेलंगाना से आए एक युवक और मैनपुरी के एक व्यक्ति ने अरविंद कुमार पांडे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी।
UP दोनों ने आरोप लगाया कि अरविंद पांडे ने यूट्यूब और फर्जी विज्ञापनों के जरिए भरोसा जीतकर 3 से 4 लाख रुपए लिए। लेकिन न नौकरी दिलवाई और न ही पैसे लौटाए। पुलिस ने अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक ट्रेनर को भी गिरफ्तार किया है।

UP तीन-चार वर्षों से चल रहा है फर्जीवाड़े का अड्डा
UP किशनी थाना क्षेत्र में जटपुरा चौराहा है। यहां से करहल जाने वाले रास्ते पर डिग्री कॉलेज के सामने भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स (BPPF) और हिंदुस्तान रक्षा धर्म के नाम से ट्रेनिंग सेंटर है। यह करीब 30 बीघा क्षेत्र में फैला है। ट्रेनिंग सेंटर पिछले चार सालों से संचालित है। जमीन किराए पर ली गई थी। आरोप है कि युवकों को सेना की ट्रेनिंग देने का दिखावा किया जाता था।
फिलहाल सेंटर पर 7–8 युवक अभी ट्रेनिंग कर रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके से एक ट्रेनर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
UP यूट्यूब से मिला भरोसा, भेज दिए छह युवक ट्रेनिंग के लिए
UP तेलंगाना निवासी अशोक पुत्र राजैया ने बताया- उन्होंने 21 जून, 2024 को यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें सेना में भर्ती दिलाने का दावा किया गया था। इसके बाद उसने अपने 6 युवकों, सागर, चंद्रशेखर, श्रीकांत, रवितेजा, विजय और लक्ष्मण को अरविंद पांडेय के किशनी स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर भेजा।
पीड़ित अशोक ने बताया- प्रति युवक 2 से 3 लाख रुपए वसूले गए, जिनमें से कुछ रकम ऑनलाइन और कुछ नकद दी गई। तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद भी किसी युवक को नौकरी नहीं मिली। जब संचालक से संपर्क किया गया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया।

UP दूसरे शिकायतकर्ता ने दी 4 लाख रुपए की धनराशि
UP किशनी निवासी अनिरुद्ध दूबे ने भी इसी ट्रेनिंग सेंटर पर अपने भांजे अर्पित बाजपेई को सेना में भर्ती कराने के लिए 4 लाख रुपए दिए थे। जिसमें 2,150 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क, 1 लाख फोन-पे से और 3 लाख नकद शामिल थे। लेकिन भांजे को भी कहीं नौकरी नहीं दिलवाई गई। अनिरुद्ध का आरोप है कि अरविंद पांडेय वर्दी पहनकर यूट्यूब पर फर्जी वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह करता है और ठगी करता है।
UP आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में फैला नेटवर्क
UP पुलिस ने संचालक अरविंद कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी अपने ऑफिस चला रहा था। यूट्यूब और लोकल एजेंट्स के जरिए वह युवाओं को बहला-फुसलाकर सेंटर तक लाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है। अरविंद ने सेना और पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर देशभर के 600 से अधिक युवाओं से करीब 18 करोड़ की ठगी की है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
UP दूसरे शिकायतकर्ता ने दी 4 लाख रुपए की धनराशि
UP किशनी निवासी अनिरुद्ध दूबे ने भी इसी ट्रेनिंग सेंटर पर अपने भांजे अर्पित बाजपेई को सेना में भर्ती कराने के लिए 4 लाख रुपए दिए थे। जिसमें 2,150 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क, 1 लाख फोन-पे से और 3 लाख नकद शामिल थे। लेकिन भांजे को भी कहीं नौकरी नहीं दिलवाई गई। अनिरुद्ध का आरोप है कि अरविंद पांडेय वर्दी पहनकर यूट्यूब पर फर्जी वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह करता है और ठगी करता है।
https://x.com/RahulGandhi/status/1929867955979907152
UP यूट्यूब से मिला भरोसा, भेज दिए छह युवक ट्रेनिंग के लिए
UP तेलंगाना निवासी अशोक पुत्र राजैया ने बताया- उन्होंने 21 जून, 2024 को यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें सेना में भर्ती दिलाने का दावा किया गया था। इसके बाद उसने अपने 6 युवकों, सागर, चंद्रशेखर, श्रीकांत, रवितेजा, विजय और लक्ष्मण को अरविंद पांडेय के किशनी स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर भेजा।
UP तीन-चार वर्षों से चल रहा है फर्जीवाड़े का अड्डा
UP किशनी थाना क्षेत्र में जटपुरा चौराहा है। यहां से करहल जाने वाले रास्ते पर डिग्री कॉलेज के सामने भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स (BPPF) और हिंदुस्तान रक्षा धर्म के नाम से ट्रेनिंग सेंटर है। यह करीब 30 बीघा क्षेत्र में फैला है। ट्रेनिंग सेंटर पिछले चार सालों से संचालित है। जमीन किराए पर ली गई थी। आरोप है कि युवकों को सेना की ट्रेनिंग देने का दिखावा किया जाता था।
फिलहाल सेंटर पर 7–8 युवक अभी ट्रेनिंग कर रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके से एक ट्रेनर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर ललित भाटी ने बताया-
भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के नाम से यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से सेंटर का प्रचार-प्रसार होता था। इसमें सेना और पुलिस की ट्रेनिंग के कई वीडियो हैं। संपर्क के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं। उसके खिलाफ ठगी के मामले कई प्रदेशों में दर्ज हुए हैं। आरोपी संचालक अरविंद कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
