Cashless Tolls अब सभी टोल प्लाजा पर लागू होंगे ये नए नियम
Cashless Tolls हाईवे पर टोल चुकाने का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है

Cashless Tolls हमारे नेशनल हाईवे पर यात्रा करने का तरीका बदल रहा है. एक और बड़ा बदलाव होने वाला है. असल में, हाईवे पर टोल चुकाने का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है. केंद्र सरकार 1 अप्रैल से नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर कैश पेमेंट पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है; इसका मतलब है कि लंबी कतारों में इंतजार करने की परेशानी, कैश पेमेंट करने की दिक्कत और टोल बूथ पर रुकने की मजबूरी खत्म होने वाली है.
नए सिस्टम के तहत, ड्राइवरों को टोल चार्ज सिर्फ FASTag या UPI से देना होगा, जो डिजिटल यात्रा की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार का मानना है कि इस नए फैसले से न सिर्फ पैसे बचेंगे, बल्कि यात्रा का समय भी कम होगा और आना-जाना आसान हो जाएगा. नए सिस्टम के तहत, ड्राइवरों को टोल चार्ज सिर्फ FASTag या UPI से देना होगा, जो डिजिटल यात्रा की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार का मानना है कि इस नए फैसले से न सिर्फ पैसे बचेंगे
Trump: हमले के लिए रूस ने बाइडन सरकार को ठहराया जिम्मेदार
टोल प्लाजा को कैशलेस बनाने की तैयारी पहले से ही चल रही थी. फिलहाल, एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार है, जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा. इस फैसले का मकसद टोल प्लाज़ा पर ट्रैफिक जाम को कम करना है. डिजिटल पेमेंट से गाड़ियों को कैश ट्रांजैक्शन के लिए रुकना नहीं पड़ेगा या चेंज का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे टोल पॉइंट पर बार-बार ब्रेक लगाने और स्पीड बढ़ाने से फ्यूल भी बचेगा. डिजिटल तरीके से किए गए पेमेंट का रिकॉर्ड भी रहेगा.
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
देश भर के सभी टोल प्लाजा 1 अप्रैल से पूरी तरह कैशलेस (Cashless Toll Plaza) हो जाएंगे. इसका मतलब है कि अब ड्राइवरों को टोल चार्ज सिर्फ FASTag या UPI से ही देना होगा.







