IND vs NZ राहुल का रिकॉर्ड चकनाचूर
IND vs NZ नागपुर में आया अभिषेक का तूफान
IND vs NZ कीवी टीम के खिलाफ जड़ा सबसे तेज शतक

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. नागपुर के मैदान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला. अभिषेक ने अपना खाता ही सिक्स के साथ खोला और न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया. संजू सैमसन और ईशान किशन के सस्ते में पवेलियन लौटने के बावजूद अभिषेक की आतिशी बैटिंग जारी रही. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से यह सबसे तेज अर्धशतक भी है.
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. संजू सैमसन 2 चौके जमाने के बाद 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ईशान किशन भी 8 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, अभिषेक के ऊपर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने एक छोर से अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. चौके से ज्यादा अभिषेक छक्कों में डील करते हुए दिखाई दिए.
Trump: हमले के लिए रूस ने बाइडन सरकार को ठहराया जिम्मेदार
अभिषेक ने अपना अर्धशतक सिर्फ 22 गेंदों में पूरा किया. बाएं हाथ के बैटर के आगे न्यूजीलैंड का मजबूत बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस दिखाई दिया. अभिषेक ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 84 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए.
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अभिषेक ने केएल राहुल का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है. राहुल ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 25 गेंदों से कम में फिफ्टी जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी अभिषेक टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 8वीं बार करके दिखाया है.







