Hardoi UP: इकलौते मासूम के सर से उठा मां-बाप का साया||
Hardoi दुर्घटना में पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत, शादी में मिली थी कार
Hardoi UP: पत्नी को परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहे कार सवार दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यूपी के हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि कार का अगला टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई। वह पेड़ से जाकर टकरा गई। टक्कर के बाद कार आग का गोला बन गई। जिससे दंपति की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों तक सूचना पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
https://www.facebook.com/100087896267100/videos/2535665236635999
मासूम को नहीं पता उसके माता-पिता ने हमेशा के लिए उसका साथ छोड़ दिया एक साल का है मासूम Hardoi UP:
Hardoi UP: उसके मम्मी पापा अब लौट कर नहीं आएंगे। आकाश और कीर्ति को एक साल का एक लड़का है। जो अभी यह भी नहीं समझ सकेगा। मामले की जानकारी मिलते ही आकाश के पिता राज किशोर पाल और छोटे भाई अंकित मौके पर पहुंचे। हादसे को देखने के बाद दोनों होश खो बैठे। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार सवार पति पत्नी को कार से बाहर निकलने का अथक प्रयास किया। कार में लगी आग के कारण करीब जाना भी मुश्किल हो रहा था। जैसे तैसे करके ग्रामीणों ने गाड़ी का एक दरवाजा खोल दिया। जिससे कम से कम कोई तो कार से बाहर निकल आएगा। कीर्ति ने कार से निकलने की कोशिश की लेकिन सीट बेल्ट लगी होने के कारण से वह बाहर नहीं निकल सकी। पति पत्नी की कार के अंदर जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
Hardoi कीर्ति ने कार से निकलने की कोशिश की लेकिन सीट बेल्ट लगी होने के कारण से वह बाहर नहीं निकल सकी।
Hardoi UP: जैसे तैसे करके ग्रामीणों ने गाड़ी का एक दरवाजा खोल दिया। जिससे कम से कम कोई तो कार से बाहर निकल आएगा। कीर्ति ने कार से निकलने की कोशिश की लेकिन सीट बेल्ट लगी होने के कारण से वह बाहर नहीं निकल सकी। पति पत्नी की कार के अंदर जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है।