mainpuri सरकारी भूमि व चकमार्ग पर कब्जा तहसीलदार की दम पर
mainpuri पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया
mainpuri जनपद मैनपुरी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की जम कर उड़ाई जा रही है धज्जिया रसूकदार अधिकरी की साथ गांठ से कर रहे कब्जा जब की मुख्यमंत्री का साफ़ आदेश है की किसी प्रकार की गुंडा गर्दी अवैध कब्जे बर्दास्त नहीं किये जायेगे |
मैनपुरी / किशनी – रचित पाण्डेय
https://atnsamachar.com/2024/06/15/uttarakhand-accident-atn-samachar/
mainpuri तहसील क्षेत्र के गांव इंदरपुर कैथोली निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र महादेव सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनके गांव के ही दबंग किस्म के उमेश चंद्र व अवनीश कुमार पुत्रगढ़ पातीराम ने गांव में अवस्थित भूमि जिसकी गाटा संख्या 388 आबादी 565 बंजर 577 ख बंजर 389 नाली 398 क बजर 567 क आबादी 566 बंजर 386 चकमार्ग के रूम में अभिलेखों में दर्ज है। इस पर अवैध व अपनी दबंगई के बल पर कब्जा किए हुए हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि अवनीश कुमार जो कि वर्तमान में मथुरा जनपद की गोवर्धन तहसील में तहसीलदार के पद पर नियुक्त है।
mainpuri
तहसीलदार का कहना है कि तुम्हें जो करना है जहां शिकायत करनी है कर लो तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि यह मेरा विभाग का मामला है। मैं जो चाहूंगा वही होगा। उपरोक्त जमीन पर अवैध कब्जे से समस्त ग्रामीण में बहुत ही नाराजगी व रोष व्याप्त है। उन्होंने कब्जा हटवाने व तहसीलदार अवनीश कुमार के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
mainpuri गोवर्धन में तैनात है तहसीलदार
mainpuri उन्होंने आरोप लगाया है कि अवनीश कुमार जो कि वर्तमान में मथुरा जनपद की गोवर्धन तहसील में तहसीलदार के पद पर नियुक्त है। तहसीलदार का कहना है कि तुम्हें जो करना है जहां शिकायत करनी है कर लो तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि यह मेरा विभाग का मामला है। मैं जो चाहूंगा वही होगा। उपरोक्त जमीन पर अवैध कब्जे से समस्त ग्रामीण में बहुत ही नाराजगी व रोष व्याप्त है। उन्होंने कब्जा हटवाने व तहसीलदार अवनीश कुमार के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
mainpuri मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार सहित दे चुका है आत्मदाह की धमकी
mainpuri धन ठगी करने के लिए कर रहा झूठी शिकायते, झूठी शिकायत कर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार सहित दे चुका है आत्मदाह की धमकी कस्बा के मोहल्ला सदर बाजार हवेली निवासी विक्रांत चौहान पुत्र रविंद्र सिंह चौहान ने जिलाधिकारी को बताया है कि उनकी एक ट्रैवल एजेंसी जो शिवेंद्र ट्रेवल्स का संचालन करते हैं। जिसकी समस्त बसों का रजिस्ट्रेशन ऑल इंडिया परमिट,बीमा,फिटनेस व पॉल्यूशन के समस्त कागजात पूरे है। वह वैध तरीके से इस ट्रैवल एजेंसी का संचालन करते हैं। पिछले लगभग 1 साल से अभिषेक परिहार पुत्र शिववीर परिहार निवासी पखना, बिहार जिला फर्रुखाबाद व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ झूठी शिकायतें व आईजी आर एस करके घन ठगी की मनसा से लगातार परेशान किया जा रहा है।
https://x.com/AtnSamachar/media
mainpuri एसपी mainpuri को इस मामले में दिनांक 8 फरवरी 2024 को समझौता पत्र भी दिया गया।
mainpuri जबकि वह कई बार अपनी समस्त बसों के कागजात प्रशासन mainpuri, प्रशासन फिरोजाबाद और भी कई विभागों में स्थान पर दे चुके हैं । उनके कई प्रयासों के बाद कुछ संभ्रांत लोगों के बीच बैठकर अभिषेक परिहार द्वारा एसपी mainpuri को इस मामले में दिनांक 8 फरवरी 2024 को समझौता पत्र भी दिया गया। जिसके कुछ दिन बाद अभिषेक परिहार द्वारा उनसे 10 लख रुपए की मांग की गई। जिसके ठुकराए जाने पर अब फिर से अभिषेक द्वारा लगातार झूठें प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं व पिछली दिनांक 29 मई 2024 को जिलाधिकारी mainpuri व एसपी mainpuri को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें आभिषेक परिहार द्वारा दिनांक 07 जून 2024 को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास के बाहर खुद को आत्मदाह करने की बात की गई।
https://atnsamachar.com/2024/06/15/rajasthan-ramdroh-bjp-atn-samachar/
mainpuri जिससे प्रशासन में अफ़रा तफरी मच गई। जबकि अभिषेक द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया। उनके द्वारा अभिषेक परिहार की 10 लख रुपए की धन ठंगीं की मांग को ठुकराने पर अभिषेक द्वारा झूठी आत्मदाह की धमकी दी गई।जिसका मकसद सिर्फ प्रशासन पर दबाव बनाकर उनसे व उनकी ट्रैवल एजेंसी को नुकसान पहुंचाना था और अभी भी अभिषेक परिहार द्वारा लगातार 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है और उसके पूरा ना हो जाने तक झूठें प्रार्थना पत्र,झूठी शिकायतें व आत्मदाह की धमकी दी जा रही है। जिससे वह व उनके समस्त परिवार मानसिक तौर पर बहुत भयभीत और परेशान है।
mainpuri एसपी से की मामले की शिकायत
mainpuri उन्होंने एसपी को अवगत कराते हुए बताया है कि अगर भविष्य में अभिषेक परिवार द्वारा आत्महत्या व आत्मदाह किया जाता है तो इससे वह व उनके समस्त परिवार वालों को कोई लेना देना व कोई भूमिका नहीं होगी।उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने एसपी को अवगत कराते हुए बताया है कि अगर भविष्य में अभिषेक परिवार द्वारा आत्महत्या व आत्मदाह किया जाता है तो इससे वह व उनके समस्त परिवार वालों को कोई लेना देना व कोई भूमिका नहीं होगी।उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।