UP प्रशासन के गुंडे संत के वेश में घूम रहे शिविर में 12 CCTV लगवाए
UP अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य ने कहा- शंकराचार्य की जान को

UP अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत अभी भी खराब है। रात में उन्होंने दवा ली थी। शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तेज बुखार था। इसी बीच, अविमुक्तेश्वरानंद ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को समझदार नेता बताया। कहा- ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री होना चाहिए, जो समझते हैं कि अफसरों से गलती हुई है। जो अकड़ में बैठा हो, उसे मुख्यमंत्री नहीं होना चाहिए। दरअसल, गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था- शंकराचार्य जी के चरणों में प्रणाम करता हूं और उनसे स्नान करने की प्रार्थना करता हूं।
UP 18 जनवरी को माघ मेले में मौनी अमावस्या पर अविमुक्तेश्वरानंद पालकी में स्नान करने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और पैदल जाने को कहा। विरोध करने पर शिष्यों से धक्का-मुक्की हुई। इससे नाराज अविमुक्तेश्वरानंद शिविर के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को 48 घंटे में दो नोटिस जारी किए। पहले में उनके शंकराचार्य की पदवी लिखने पर सवाल पूछे गए, जबकि दूसरे में मौनी अमावस्या को लेकर हुए बवाल पर सवाल पूछे गए। प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि क्यों न आपको हमेशा के लिए माघ मेले से बैन कर दिया जाए। अविमुक्तेश्वरानंद ने दोनों नोटिस के जवाब भेज दिए थे।
Mainpuri News: जिले को मिला 29वां स्थान सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 6 दिन से माघ मेला में धरने पर बैठे हैं। वो कहते हैं- मुस्लिमों में जो धर्मगुरु होता है, वही खलीफा (राष्ट्र का अध्यक्ष) होता है। हिंदू धर्म में खलीफा परंपरा को लाया जा रहा है। सनातन में कालनेमि वाले बयान पर शंकराचार्य ने कहा- चोला तो साधु का है और गोहत्या हो रही है। अब आप बताइए कि कालनेमि कौन है? हम उनके टुकड़ों पर जी रहे?
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पलटवार किया। कहा- जैसी सरकार, वैसे उसके मंत्री। कंस के मंत्री कंस से ज्यादा क्रूर थे। मुखिया को खुश करने के लिए उसके लोग उससे भी आगे बढ़ जाते हैं। हमारे लिए सद्बुद्धि मांगने वाले, भगवान से थोड़ा अपने लिए भी मांग लें। दरअसल, मंत्री नंदी ने कहा था- आदिकाल से जब भी कोई अच्छा काम होता है, उसमें विघ्न डालने वाले जरूर होते हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।







