Sonbhadra सोनभद्र मृतका के ही डुपट्टे से गला घोट कर हत्या !
Sonbhadra मृतका के पास से मिले उसके पर्स में अधिवक्ता की विजटिंग कार्ड व आधार कार्ड से हुई पहचान!
Sonbhadra सोनभद्र । दिनांक 11 मार्च 2024 को सभासद वार्ड नं0 01 पूरब मोहाल द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी थी कि एक अज्ञात महिला का शव उमाशंकर सिंह के मकान के पीछे पूरब मोहाल में पड़ा है।
Sonbhadra इस सूचना पर उच्चाधिकारीगण के साथ प्रभारी निरीक्षक रावटसगंज जनपद सोनभद्र पुलिस बल के साथ मौके पर जा कर मृत महिला की पहचान का प्रयास किया गया तो उक्त मृतका के पास से मिले उसके पर्स में अधिवक्ता की विजटिंग कार्ड व आधार कार्ड एवं अन्य वस्तुएँ मिली जिसके आधार पर उक्त मतका की पहचान श्रीमती ममता श्रीवास्तव पत्नी स्व० राजीव कुमार श्रीवास्तव निवासी फूलहरा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई। मृतका के मायका पक्ष के लोगों द्वारा मृतका की पहचान कर पुष्टि की गयी है।
Sonbhadra शव का पंचायतनामा समक्ष परिजन ( पंचान) तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अवलोकन से मृतका की मृत्यु का तात्कालिक कारण मृत्यु से पूर्व गला घोटने से स्वासावरोध (एस्फिसिया एंटी-मॉर्टम गला घोंटना) पाया गया है। मृतका के पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव पुत्र स्व० बैजनाथ प्रसाद निवासी मुरमुसी थाना लेसलीगंज जनपद पलामू झारखण्ड द्वारा लिखित सूचना देकर अभियुक्तगण नन्दू यादव आदि के विरुद्ध मु0अ0स0 182/2024 धारा 302,120बी भादवि थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत कराया गया है। जिसके त्वरित अनावरण व कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगज, स्वाट टीम प्रभारी व सर्विलांस टीम प्रभारी एंव उनकी टीम द्वारा नामजद अभियुक्त नन्दू यादव पुत्र दशई यादव निवासी फुलवार थाना विण्डमगंज जनपद सोनभद्र की गिरफ्तारी की गयीं।
https://x.com/AtnSamachar/media
Sonbhadra गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त ने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसका अन्तरंग सम्बन्ध मृतका ममता श्रीवास्तव के साथ विगत् कुछ महीनो से था, एंव ममता अब नन्दू पर पैसे देने व विवाह करने का दबाव बना रही थी, जबकि नन्दू पहले से शादी शुदा है एंव सामाजिक एंव पारिवारिक लोक लाज वश ममता से शादी नहीं करना चाहता था। जिससे की ममता को रास्ते से हटाने की ठान लिया एंव दिनांक 10 मार्च 2024 को ममता दुद्धी बुलाया तथा उसके साथ देर शाम तक दुद्धी मे ही रहा, उसके पश्चात राबर्ट्सगज साथ आया एंव रात्रि करीब 12.00 बजे पूरब मोहाल वार्ड नं0 1 कस्बा राबर्ट्सगज में उमाशंकर के मकान के पीछे ले जाकर मृतका के ही दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दिया, एंव आज बाहर भागने वाला था कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
Sonbhadra शव का पंचायतनामा समक्ष परिजन ( पंचान) तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अवलोकन से मृतका की मृत्यु का तात्कालिक कारण मृत्यु से पूर्व गला घोटने से स्वासावरोध (एस्फिसिया एंटी-मॉर्टम गला घोंटना) पाया गया है। मृतका के पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव पुत्र स्व० बैजनाथ प्रसाद निवासी मुरमुसी थाना लेसलीगंज जनपद पलामू झारखण्ड द्वारा लिखित सूचना देकर अभियुक्तगण नन्दू यादव आदि के विरुद्ध मु0अ0स0 182/2024 धारा 302,120बी भादवि थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत कराया गया है। जिसके त्वरित अनावरण व कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगज, स्वाट टीम प्रभारी व सर्विलांस टीम प्रभारी एंव उनकी टीम द्वारा नामजद अभियुक्त नन्दू यादव पुत्र दशई यादव निवासी फुलवार थाना विण्डमगंज जनपद सोनभद्र की गिरफ्तारी की गयीं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087896267100
Sonbhadra गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त ने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसका अन्तरंग सम्बन्ध मृतका ममता श्रीवास्तव के साथ विगत् कुछ महीनो से था, एंव ममता अब नन्दू पर पैसे देने व विवाह करने का दबाव बना रही थी, जबकि नन्दू पहले से शादी शुदा है एंव सामाजिक एंव पारिवारिक लोक लाज वश ममता से शादी नहीं करना चाहता था। जिससे की ममता को रास्ते से हटाने की ठान लिया एंव दिनांक 10 मार्च 2024 को ममता दुद्धी बुलाया तथा उसके साथ देर शाम तक दुद्धी मे ही रहा, उसके पश्चात राबर्ट्सगज साथ आया एंव रात्रि करीब 12.00 बजे पूरब मोहाल वार्ड नं0 1 कस्बा राबर्ट्सगज में उमाशंकर के मकान के पीछे ले जाकर मृतका के ही दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दिया, एंव आज बाहर भागने वाला था कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।